सोयाबीन वायदा (अक्टूबर) की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ 3,980-4,045 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है।
हाल के हफ्तों में मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में हुई लगातार बारिश ने इस सीजन में अच्छे उत्पादन की उम्मीद को कम कर दिया है। देर से बुआई के कारण सोयाबीन की फसलों में अभी से फल लगना शुरू ही हुआ था। होशंगाबाद, मंदसौर, इंदौर, उज्जैन, नीमच, रतलाम और अन्य स्थानों पर व्यापक जलमग्नता के कारण यह पीला हो गया है और सोयाबीन की खड़ी फसल के पुनरुद्धार की कोई संभावना नहीं है। सीबोट में अमेरिकी सोयाबीन वायदा की कीमतों में आज गिरावट हुई है, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा चीन के साथ जल्दी ही व्यापार करार हो जाने की संभावना से कीमतें बढ़त की ओर अग्रसर है। चीन ने अमेरिकी शुल्क का मुकाबला करने के लिए कई आयातकों को नयी छूट प्रदान की हैं। सीबोट में सोयाबीन वायदा की कीमतों में 0.5% की बढ़ोतरी हुई है, जबकि इस हफ्ते में 1.8% की बढ़ोतरी हुई है।
सोया तेल वायदा (अक्टूबर) की कीमतों को 759 रुपये के स्तर पर सहारा रहने की संभावना है। मध्य प्रदेश में सोयाबीन की खड़ी फसल को लेकर चिंता के साथ ही अगले महीने त्योहारों से पहले माँग में बढोतरी होने के कारण सेंटीमेंट काफी बेहतर हो गया हैं।
सीपीओ वायदा (अक्टूबर) की कीमतों के 549-554 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। रिंगिट (मलेशियाई मुद्रा) के कमजोर होने के कारण बीएमडी में पॉम ऑयल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन बढ़त दर्ज की गयी है और कीमतें 1% की बढ़त के साथ बंद हुई। मलेशिया द्वारा 1 अक्टूबर से आरबीडी पॉम कर्नेल ऑयल पर निर्यात शुल्क में छूट के कारण कीमतों को मदद मिली। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2019)
Add comment