सोयाबीन वायदा (अक्टूबर) की कीमतों के 3,800-4,100 रुपये के दायरे में मजबूत रहने की उम्मीद है।
सोपा के अनुसार, राज्य के अन्य हिस्सों से कोई ताजा नुकसान की सूचना नहीं है। माँग काफी कम है जबकि देश में लगभग 10 लाख टन का कैरीओवर स्टॉक है, और उच्च घरेलू कीमतों पर निर्यात नहीं हो रहा है। सीबीओटी पर, सोयाबीन वायदा की कीमतें मजबूत रास्ते पर आगे बढ़ रही है। चीन की ओर से बेहतर माँग और यूएसडीए की अगली रिपोर्ट में अमेरिकी पैदावार में संभावित गिरावट की आशंका से कीमतों को मदद मिल रही है। यूएसडीए 11 सितंबर को अपनी मासिक आपूर्ति और माँग रिपोर्ट में अमेरिकी फसल को लेकर पूर्वानुमान जारी करेगा।
सरसों वायदा (अक्टूबर) की कीमतों में तेजी बनी रहेगी और कीमतों के 5,600-5,700 रुपये के स्तर पर पहुँच जाने की क्षमता है। नॉफेड द्वारा सरसों की कीमतों में बढ़ोतरी और कमजोर उपलब्धता के कारण हाजिर बाजारों में सरसों की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। मिल अधिकतम मात्रा में स्टॉक खरीदने और रखने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा, स्टॉकिस्ट और किसान भी बाद में बेचकर अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए तेल रोक कर रख रहे हैं।
सोया तेल (अक्टूबर) की कीमतें 870-910 रुपये के दायरे में सीमित दायरे में कारोबार कर सकती हैं। छिटपुट खरीदारी के बीच मध्य प्रदेश में कीटों के संक्रमण और अत्यधिक बारिश के कारण सोयाबीन की फसलों को नुकसान की खबरों से इंदौर में सोया तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। सीपीओ वायदा (सितंबर) की कीमतों के 750-780 रुपये के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है।
मलेशिया पॉम ऑयल बोर्ड के आँकड़ों पर कारोबारियों की नजर रहेगी। ऐसा अनुमान है कि अगस्त में मलेशिया का पॉम ऑयल का भंडार जुलाई से 6% बढ़ जायेगा क्योंकि उत्पादन में 6% की वृद्धि हुई है और आने वाले दिनों में निर्यात में गिरावट देखी जा सकती है। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2020)
Add comment