शेयर मंथन में खोजें

हल्दी में गिरावट और धनिया में मंदी के संकेत - एसएमसी

हल्दी वायदा (अक्टूबर) की कीमतों में 5,800 रुपये तक गिरावट जारी रहने की संभावना है।

इरोड के हाजिर बाजारों में हल्दी की आवक कम हो गयी। लेकिन, कम आवक के कारण कीमत में वृद्धि को मदद नहीं मिली है। इरोड हल्दी मर्चेंट एसोसिएशन बिक्री यार्ड में फिंगर वेराइटी की हल्दी की कीमतों में 150 रुपये प्रति क्विंटल और इरोड कोऑपरेटिव मार्केटिंग सोसाइटी में 200 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट हुई है। यह खराब गुणवत्ता वाली हल्दी के आवक के कारण हुई है। इरोड हल्दी मर्चेंट्स एसोसिएशन की बिक्री यार्ड में, फिंगर वेराइटी की हल्दी 5,251-6,211 रुपये प्रति क्विंटल में और रूट वेराइटी की हल्दी 4,774-5,569 रुपये प्रति क्विंटल में बेची गयी है। 967 बैग की आवक में से केवल 415 बैग की बिक्री हुई है। इरोड कोऑपरेटिव मार्केटिंग सोसाइटी में, फिंगर वेराइटी की हल्दी 5,209-6,050 रुपये प्रति क्विंटल में और रूट वेराइटी की हल्दी 4,906-5,725 रुपये प्रति क्विंटल में बेची गयी है।
जीरा वायदा की कीमतों में कुल मिलाकर नरमी का रुझान है और इसलिए आने वाले दिनों में, प्रात्येक शॉर्ट कवरिंग के बाद बिकवाली होगी। अक्टूबर कॉन्टैंक्ट की कीमतों के 13,950-14,050 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। कारोबारियों के अनुसार, ऊंझा में कीमतों में गिरावट देखी जा रही है, क्योंकि स्टॉकिस्ट बाजार में आपूर्ति जारी रकना चाहते हैं। इस बीच, निर्यात माँग अपने सामान्य स्तर के आसपास नहीं है। मसाला निर्माताओं की ओर से अभी कुछ हल्की घरेलू खरीद देखी जा रही है। हाजिर बाजारों में नरमी के रुझान पर धनिया वायदा (अक्टूबर) की कीमतों में 6,400 रुपये तक गिरावट हो सकती है। राजस्थान और मध्य प्रदेश की मंडियों में धनिया की हाजिर कीमतें स्थिर हैं। गुजरात के राजकोट मंडी में आवक पिछले दिनों के 600 बैग की आवक की तुलना में 700 बैग की आवक हुई है। बादामी किस्म का भाव 1,110-1,190 रुपये प्रति 20 किलोग्राम और ईगल किस्म का भाव 1,140-1,225 रुपये प्रति 20 किलोग्राम था। राजकोट में स्कूटर वेराइटी का भाव 1,175-1,275 रुपये प्रति 20 किलोग्राम था। (शेयर मंथन, 15 सितंबर 2020)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"