शेयर मंथन में खोजें

ग्वारसीड में गिरावट, कॉटन में नरमी का रुझान - एसएमसी

कॉटन वायदा (फरवरी) की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ 21,000-21,250 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है।

आईसीई में निवेशकों द्वारा मुनाफा वसूली के कारण कॉटन वायदा की कीमतों में एक हफ्ते के निचले स्तर पर गिरावट हुई है। पिछले शुक्रवार को, सीएफटीसी के अनुसार प्रबंधित धन व्यापारी अपने कुल लाँग पोजिशन को कम कर रहे हैं, और जब बिक्री बढ़ जाती है तो अक्सर बाजार धीमा होने लगता है।
ग्वारसीड (फरवरी) की कीमतों में 3,950 रुपये तक गिरावट हो सकती है और ग्वारगम (फरवरी) की कीमतों में 6,150-6,100 रुपये तक गिरावट हो सकती है। राजस्थान, हरियाणा और गुजरात के हाजिर बाजार में ग्वारसीड और ग्वारगम की कीमतें दबाव में रहीं क्योंकि ग्वारगम की माँग उत्साहजनक नहीं थी। ग्वारगम स्प्लिट करने वाली मिलें माँग को लेकर अनिश्चित थे इसलिए वे नयी खरीद के लिए अनिच्छुक थे। बाजार में निर्यात माँग को लेकर चिंता थी। इसलिए पाउडर निर्माता बाजार से अनुपस्थित रहे। कम उत्पादन अनुमान और औसत आवक भी बाजार के सेंटीमेंट में सुधार करने में असमर्थ रही क्योंकि माँग काफी कम थी।
हाजिर बाजारों से सकारात्मक संकेत पर रबर वायदा (फरवरी) की कीमतों को 15,000 रुपये के पास सहारा मिलने की उम्मीद है। व्यापारियों और रबड़ बोर्ड द्वारा आरएसएस 4 की कीमत को 153 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर किया गया है। सामान्य रबर वस्तुओं के क्षेत्र से माँग के कारण मुख्य रूप से लेटेक्स में सुधार के कारण कीमतों में आंशिक रूप से मिला-जुला रुझान है। इस बीच, केरल सरकार ने 2021-22 के राज्य बजट में रबर का न्यूनतम समर्थन मूल्य 150 रुपये से बढ़ाकर 170 रुपये प्रति किलोग्राम कर दिया है जिससे राज्य के छोटे और सीमांत किसानों को राहत मिलेगी, जो उत्पादन की उच्च लागत से जूझ रहे थे। (शेयर मंथन, 28 जनवरी 2021)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"