सोयाबीन वायदा (मार्च) की कीमतों के 5,040-5,140 रुपये के दायरे में सीमित कारोबार करने की संभावना है।
सोया तेल वायदा (मार्च) की कीमतें 1,190-1,210 रुपये के दायरे में सीमित कारोबार कर सकती है। अमेरिकी आपूर्ति की खराब निर्यात माँग के संकेतों पर शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड सोयाबीन वायदा की कीमतों में कल 1.5% की गिरावट हुई और कीमतें 6-1 प्रति 2 साल के उच्च स्तर से नीचे लुढक गयी। अमेरिकी कृषि विभाग के अनुसार सोयाबीन की शुद्ध बिक्री 2020-2021 में 1,67,900 मीटिंक टन थी जो पिछले सप्ताह की तुलना में 63 प्रतिशत कम है और 4 सप्ताह के औसत से 72 प्रतिशत कम है। सोयाबीन तेल की बिक्री 4,400 मीटिंक टन रही जो पिछले सप्ताह से 1 प्रतिशत अधिक है लेकिन पिछले 4 सप्ताह के औसत से 48 प्रतिशत कम है।
सीपीओ वायदा (मार्च) की कीमतें 1,050-1,065 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। फरवरी में निर्यात में कमी के बावजूद मलेशियाई पॉम तेल वायदा की कीमतों में कल 3% की उछाल दर्ज की गयी। बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में मई डिलीवरी के लिए बेंचमार्क पॉम ऑयल कॉन्टैंक्ट 133 रिंगिट या 3.64% की उछाल के साथ 3,784 रिंगिट प्रति टन हो गया। कार्गो सर्वेक्षक सोसाइटी जेनरल डी सर्विलांस के आँकड़ों के अनुसार, 1-25 फरवरी के बीच मलेशिया के पॉम उत्पादों का निर्यात जनवरी की समान अवधि में 5.6%-8% की वृद्धि हुई है।
आरएम सीड वायदा (अप्रैल) की कीमतों के 5,550-5,650 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। उत्पादक राज्यों में कल कीमतों पर माँग में बढ़ोतरी होने के कारण सरसों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। मिलों, प्रोसेसरों और स्टॉकिस्टों की ओर से नये सिरे से खरीदारी हो रही है। जयपुर में सरसों की कीमतें 6145-6150 रुपये प्रति क्विंटल हो गयी है जबकि सरसों तेल की कीमतें 1,247-1,248 रुपये प्रति 10 किलोग्राम हो गयी है। सरसों केक की कीमतें 2,520-2,525 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर है। (शेयर मंथन, 01 मार्च 2020)
Add comment