बेस मेटल की कीमतों में अस्थिरता रहने की संभावना है।
अमेरिकी मार्किट कंपोजिट पीएमआई के आँकड़ों से कीमतों को दिशा मिल सकती है। तांबे की कीमतें 448-458 रुपये, एल्युमीनियम की कीमतों 140-143 रुपये, लेड की कीमतें 170-173, जिंक की कीमतें 225-230 रुपये और निकल की कीमतें 855-875 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। 2018 में चीन के सर्विस सेक्टर में तेज शुरुआत हुई है और लगभग छह वर्ष में सबसे तेजी गति से बढ़ोतरी हुई है। जनवरी में चीन में कैक्सिन सर्विस पीएमआई 54.7 मिलियन टन रहा है, जबकि दिसंबर में 53.9 मिलियन टन था। रूस की एल्युमीनियम उत्पादक रूसल ने कहा है कि 2017 में एल्युमीनियम उत्पादन 0.6% की बढ़ोतरी के साथ 3,707 मिलियन टन हुआ है। लंदन में सुस्त कारोबार के बीच तांबे की कीमतों में स्थिरता है। (शेयर मंथन, 05 फरवरी 2018