बेस मेटल की कीमतों में कल आयी तेजी के आज भी जारी रहने की संभावना है।
चीन के औद्योगिक उत्पादन के बेहतर आँकड़ों के कारण कीमतों को मदद मिल सकती है। तांबें की कीमतें 455 रुपये और निकल की कीमतें 910 रुपये तक बढ़त दर्ज कर सकती है। अमेरिकी टैरिफ से होने वाले व्यापार युध्द को लेकर निवेशकों की सतर्कता के कारण आज एलएमई में मेटल में धीमे कारोबार की शुरुआत हुई है, लेकिन चीन के औद्योगिक उत्पादन के अनुमान से बेहतर आँकड़ों के कारण कीमतों को मदद मिल रही है। वर्ष के प्रारंभ में चीन के औद्योगिक उत्पादन के अनुमान से बेहतर रहने से पता चलता है कि ठंड के दिनों में प्रदूषक उद्योगों पर कर्रावाई और वितीय जोखिम कम करने के बावजूद चीन की अर्थव्यवस्था में तेजी बरकरार है। एलएमई में आज 0.4% की बढ़त के साथ 6,970 डॉलर प्रति टन के स्तर पर कारोबार कर रही हैं। एल्युमीनियम की कीमतों को 134 रुपये के स्तर पर सपोर्ट रह सकता है। एल्युमीनियम आयात पर टैरिफ लगाये जाने से एल्युमीनियम पर प्रीमियम में बढ़ोतरी हुई है जो जनवरी के 10 सेंट से बढ़ कर 19 सेंट प्रति पाउंड हो गया है। (शेयर मंथन, 14 मार्च 2018)