कच्चे तेल की कीमतों के सपाट शुरुआत की संभावना है।
अमेरिकी कच्चे तेल के उत्पादन के अब तक के उच्च स्तर पर पहुँचने और ओपेक तेल के उत्पादन में बढ़ोतरी की संभावना से कल के कारोबार में तेल की कीमतों में भारी गिरावट के बाद आज तेल की कीमतों में स्थिरता है। यदि जून में होने वाली ओपेक और रूस की बैठक में तेल उत्पादन में बढ़ोतरी करने पर सहमति हो जाती है तो रूस फिर से कटौती के पहले के स्तर तक तेल उत्पादन में बढ़ोतरी कर सकता है। इस बीच अमेरिका ऊर्ज विभाग के अनुसार अमेरिकी कच्चे तेल का उत्पादन मार्च 2,15,000 बैरल प्रति दिन बढ़ कर 10.47 मिलियन बैरल प्रति दिन हो गया है, जो एक रिकॉर्ड है। एपीआई के अनुसार 25 मई को समाप्त हफ्ते में अमेरिकी कच्चे तेल का भंडार 1 मिलियन से बढ़ कर 434.9 मिलियन बैरल हो गया है। अमेरिका ने वेनेजुएला से फरवरी के 13.21 मिलियन बैरल की तुलना में मार्च में 17.3 मिलियन बैरल कच्चे तेल का आयात किया है। एमसीएक्स में तेल की कीमतों को 4,480 रुपये के नजदीक सहारा और 4,570 के नजदीक बाधा रह सकती है।
वहीं नेचुरल गैसे वायदा में साइडवेज कारोबार होने की संभावना है और कीमतों को 196-200 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभवाना है। अमेरिकी नैचुरल गैस के भंडार में अनुमान से कम बढ़ोतरी के बाद अमेरिकी नेचुरल गैस की कीमतें चार महीने के उच्च स्तर पर पहुँच गयी हैं। (शेयर मंथन 01 जून 2018)