रुपये के मजबूत होने के कारण बेस मेटल की कीमतों में नरमी रहने की संभावना है।
तांबे की कीमतों में 430 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 418 रुपये के स्तर पर लुढ़कने की संभावना है। एलएमई में पिछले हफ्ते की तेज गिरावट के बाद आज एशियाई कारोबार में तांबे की कीमतों में बढ़त देखी जा रही है। लेकिन चीन-अमेरिका के बीच गहराते व्यापार विवाद के कारण शंघाई में औद्योगिक धातुओं की कीमतों में गिरावट हुई है। अमेरिका द्वारा चीन के हुवेई टेक्नोलॉजी को ब्लैक सूची में डाले जाने के बाद चीन ने अमेरिका को वार्ता को लेकर गंभीरता दिखाने को कहा है।
जिंक की कीमतों के 216 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 210 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। लेड की कीमतों के 128 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 125 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। निकल की कीमतों के 830 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 870 रुपये के स्तर तक पहुँचने की संभावना है। एल्युमीनियम की कीमतों के 152 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 145 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। कनाडा और मेक्सिको से एल्युमीनियम और स्टील के आयात पर शुल्क हटाने को लेकर अमेरिका तैयार है। (शेयर मंथन, 20 मई 2019)