कच्चे तेल की कीमतों में नरमी रहने की संभावना है।
यूरो जोन के कमजोर मैनुफैक्चरिंग आँकड़ों और जापान में माँग के कमजोर होने की आशंका के कारण आज शुरुआती कारोबार में तेल की कीमतों में गिरावट हुई है, लेकिन सऊदी अरब से तेल आपूर्ति को लेकर अनिश्चितता बरकरार रहने से कीमतों में गिरावट सीमित रही। सऊदी अरब द्वारा विश्व बाजार को तेल आपूर्ति बहाल करने के आश्वासन के बाद भी हमले के बाद से ही तेल की कीमतों को मदद मिल रही है। सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी अरामको ने हमले के अगले दिन से ही अपने ग्राहकों को कच्चे तेल और अन्य उत्पादों की आपूर्ति शुरू कर दिया था। कच्चे तेल की कीमतों में 4,220 रुपये पर रुकावट के साथ 4,100 रुपये स्तर पर पहुँच सकती है।
नेचुरल गैस वायदा में उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली हो सकती है और कीमतों में 181 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 175 रुपये तक गिरावट दर्ज की जा सकती है। अमेरिकी मौसम के अगले दो हफ्ते तक सामान्य रहने के अनुमान और देश के पश्चिमी भाग में तापमान के सामान्य से कम रहने के अनुमान के बाद गैस की कम माँग सामान्य रहने संभावना से अमेरिकी नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में दो हफ्ते के निचले स्तर पर गिरावट हुई है। (शेयर मंथन, 24 सितंबर 2019)