बेस मेटल की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता में प्रगति हो रही है और 16-17 नवंबर को होने वाले एपेक बैठक के दौरान व्यापार करार पर हस्ताक्षर किया जायेगा। तांबे की कीमतों के 438 रुपये पर सहारे के साथ 445 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। प्रमुख उत्पादक चिली में विरोध प्रदर्शनों के बढ़ने के कारण आपूर्ति को लेकर आशंका गहराने से आज तांबे की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। विश्व की सबसे बड़ी तांबा खदान एस्कॉनडीडा के श्रमिक संगठनों ने चिली की नागरिकों के विरोध के समर्थन में एक दिन हड़ताल रखी है।
जिंक की कीमतों के 182 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 187 रुपये के स्तर पर रुकावट रहने की संभावना है। लेड की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है और कीमतों के 154 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 158 रुपये के स्तर पर रुकावट रहने की संभावना है। निकल की कीमतों के 1,130 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 1,180 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है।
एल्युमीनियम की कीमतों के 132 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 135 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। इंटरनेशनल एल्युमीनियम इंस्टीट्यूट के अनुसार सितंबर में विश्व स्तर पर प्राइमरी एल्युमीनियम का उत्पादन अगस्त के संशोधित 53.29 लाख टन की तुलना में 51.63 लाख टन रह गया है। (शेयर मंथन, 22 अक्टूबर 2019)