शेयर मंथन में खोजें

बेस मेटल की कीमतों में तेजी के रुझान - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों में तेजी रहने की संभावना हैं। तांबे की कीमतें 579 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 586 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। शंघाई में आज बेस मेटल की कीमतों में नरमी का रुझान है लेकिन और लंदन में कीमतों में तेजी का रुझान है।

कोरोना वायरस के संकट से पूरी तरह से उबरने वाली पहली बड़ी अर्थव्यवस्था चीन की फैक्टरी गतिविधि नवंबर में तीन साल से अधिक समय में सबसे तेज गति से बढ़ी है। लेकिन नवंबर में शिकागो परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) और अक्टूबर का लंबित होम सेल्स इंडेक्स उम्मीद से कमजोर रहे और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा है कि वैक्सीन की उम्मीद के बावजूद अमेरिकी आर्थिक आउटलुक को असाधरण अनिश्चित रहेगा। दुनिया के सबसे बड़े तांबा उत्पादक चिली में अक्टूबर में तांबे का उत्पादन 0.2% की गिरावट के साथ 492,761 टन हुआ है।
जिंक की कीमतें 219 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 222 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। लेड की कीमतें 159 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 162 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। निकल की कीमतों में तेजी रह सकती है और कीमतों को 1,197 रुपये के पास समर्थन के साथ 1,213 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकता है। चीन द्वारा अधिक से अधिक निकल की प्राप्ति की कोशिश के कारण निकल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है जबकि ऑस्ट्रेलियाई निकल उत्पादकों के लिए एक अवसर बन गया है।
एल्युमीनियम की कीमतों में 166 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 169 रुपये तक बढोतरी हो सकती है। चीन में आठ उपभोग क्षेत्रों में प्राथमिक एल्युमीनियम के सार्वजनिक भंडार, एसएचएफई के वारंट सहित, 26 नवंबर तक 19,000 मिलियन टन घटकर 596,000 मिलियन टन रह गया है। (शेयर मंथन, 01 दिसंबर 2020)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"