बेस मेटल की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ कारोबार करने की संभावना हैं। तांबे की कीमतें 691 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 684 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है।
आज सुबह के कारोबार में लंदन और शंघाई दोनों में बेस मेटल की कीमतों में गिरावट हुई है। घटते प्रीमियम और बढ़ती हुये भंडार के कारण तांबे की कीमतों में गिरावट हुई है। दुनिया की सबसे बड़ी धातु उपभोक्ता चीन में कमजोर माँग के संकेत दिखायी दिये। एलएमई-पंजीकृत गोदामों में तांबे का भंडार फरवरी के अंत में 74,200 टन की तुलना में बढ़कर 1,50,325 टन हो गया है। चिली की खनन कंपनी एंटोफगास्टा ने जून में 10 डॉलर प्रति टन और 1 पाउंड प्रति पाउंड के रिफाइनिंग और ट्रीटमेंट शुल्क पर 10,000 टन तांबा बेचा।
जिंक की कीमतें 228 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 225 रुपये, लेड की कीमतें 167 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 164 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। फास्टमार्केट के अनुसार 2021 में टेक रिसोर्सेज और इसके स्मेल्टर ग्राहकों ग्लेनकोर और कोरिया जिंक ने रिफाइनिंग और ट्रीटमेंट शुल्क को आध कर दिया। निकल की कीमतों पर बिकवाली का दबाव रह सकता है और कीमतें 1,265 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 1,242 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। निकल की कीमतों में हालिया वृद्धि ने नयी खदानों के विकास को गति देना शुरू कर दिया है, लेकिन इंडोनेशिया में निकल मैट की एक बड़ी मात्रा का उत्पादन करने के लिए चीन के त्सिंगशान होल्डिंग समूह की घोषणा से बैटरी-ग्रेड आपूर्ति को लेकर चिंतायें कम हो गयी है।
एल्युमीनियम की कीमतों को 184 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 181 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है। जापान के एल्युमीनियम खरीदारों ने दूसरी तिमाही में धातु प्राप्त करने के लिए छह साल में सबसे अधिक प्रीमियम का भुगतान करने पर सहमति व्यक्त की है। बढ़ती प्रीमियम धातु के लिए बढ़ी हुई प्रतिस्पर्ध का संकेत है। (शेयर मंथन, 8 अप्रैल 2021)