शेयर मंथन में खोजें

एल्युमीनियम में रुकावट, बेस मेटल की कीमतों में मिले-जुले रुझान की संभावना - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों में मिला-जुला रुझान रहने की संभावना हैं। तांबे की कीमतों में नरमी का रुझान रहने की संभावना है और कीमतों को 724 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 715 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है।

लगातार दूसरे दिन डॉलर के मजबूत होने के कारण शंघाई में बेस मेटल की कीमतों में नरमी रुझान है। अमेरिकी डॉलर में लगातार दो दिनों से तेजी आने से सोमवार शाम को ज्यादातर बेस मेटल की कीमतों में गिरावट आयी। चीन के केंद्रीय बैंक ने आवास बाजार के संपर्क में आने वाले उपभोक्ताओं को सुरक्षा प्रदान करने का वादा किया है और बैंकिंग प्रणाली में अधिक नकदी बढ़ाया है क्योंकि शेन्जेन सरकार ने संकटग्रस्त डेवलपर एवरग्रांडे की धन प्रबंधन इकाई की जांच शुरू कर दी थी। ऑस्ट्रेलिया स्थित खनिक एमएमजी लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि वह इस सप्ताह पेरू में लास बंबास में अपनी तांबे की खदान में परिचालन बंद कर देगी, क्योंकि पास के प्रांत में सामुदायिक विरोध के कारण परिवहन पर रोक लग गयी है।
जिंक की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ सीमित दायरे में रहने की संभावना है और कीमतों को 262 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 258 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता हैं। बिजली की बढ़ती लागत के कारण व्यस्ततम समय के दौरान नीदरलैंड में एक प्रमुख जिंक स्मेल्टर में नीरस्टार उत्पादन में कटौती कर रहा है। लेड की कीमतें तेजी के रुझान के साथ 180-184 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। निकल में खरीदारी हो सकती है और कीमतों को 1,440 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 1,465 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकता है। इंडोनेशियाई निवेश मंत्रालय 70 प्रतिशत से कम निकल सामग्री वाले प्रसंस्कृत निकल उत्पादों के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने की योजना पर विचार कर रहा है।
एल्युमीनियम की कीमतों को 232 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 228 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है। बिजली की अस्थायी कमी और बीजिंग के डीकार्बोनाइजेशन लक्ष्यों से जुड़े संरचनात्मक ऊर्जा प्रतिबंधें के कारण स्मेल्टरों की क्षमता प्रति वर्ष लगभग 2.33 मिलियन टन तक कम हो गयी। हेनान शेनहुओ कोल एंड पावर कंपनी लिमिटेड और युन्नान एल्युमीनियम जैसे प्रमुख उत्पादकों ने अपने उत्पादन अनुमान को अभी कम कर दिया है। (शेयर मंथन, 28 सितम्बर 2021)

 

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"