ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने गुरुवार (25 अप्रैल) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), नेश्नल एल्मुनियम कंपनी (National Aluminium Co Ltd), पेट्रोनेट एलएनजी (Petronet LNG Ltd), गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (Gujarat Mineral Development Corporation Ltd) और इरकॉन इंटरनेश्नल (Ircon International Ltd) को खरीदने की सलाह दी है। गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन और इरकॉन इंटरनेश्नल में 14-14 दिनों के नजरिये से मंगलवार (23 अप्रैल) के भाव पर पोजीशन लेने का सुझाव है।