सरकार और सेबी एफएंडओ ट्रे़डिंग पर सख्ती का इरादा बना चुके हैं। वित्त मंत्री पहले ही जहाँ बजट में सिक्योरिटीज ट्रांजेक्शन टैक्स (एसटीटी) बढ़ा की घोषणा कर चुकी है, वहीं अब बाजार नियामक सेबी ने बाजार विशेषज्ञों के साथ चर्चा के बाद खुदरा निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए 7 सुझाव तैयार किये हैं। दरअसल, सेबी चाहती है कि बाजार में लोग निवेश करें लेकिन उसे सट्टेबाजी या फिर तेजी से पैसा बनाने का जरिया न मानें। सेबी के मुताबिक बाजार में 90% लोग एफएंडओ में पैसा बनाते नहीं बल्कि गँवाते हैं।