शेयर मंथन में खोजें

यस बैंक (Yes Bank) ने लिक्विड फंड के साथ शुरू किया म्यूचुअल फंड कारोबार

यस बैंक (Yes Bank) ने यस लिक्विडी फंड (Yes Liquid Fund) के साथ अपना म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) कारोबार शुरू कर दिया है।

यस लिक्विडी फंड का एनएफओ (न्यू फंड ऑफर) आवेदन के लिए इस समय खुला हुआ है और यह 16 जनवरी तक खुला रहेगा।
यस लिक्विड फंड का प्रबंधन पीयुष बरनवाल (Piyush Baranwal) करेंगे, जो इससे पहले बीओआई ऐक्सा म्यूचुअल फंड (BOI Axa Mutual Fund), मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) और प्रिंसिपल म्यूचुअल फंज (Principal Mutual Fund) के साथ जुड़े रहे हैं।
जल्द ही यस म्यूचुअल फंड (Yes Mutual Fund) अपनी दूसरी योजना, अल्ट्रा शॉर्ट टर्म फंड (Ultra Short Term Fund), भी शुरू करेगा। फंड हाउस को इन दोनों योजनाओं के लिए दिसंबर 2018 के पहले सप्ताह में बाजार नियामक सेबी (SEBI) से मंजूरी मिली थी।
खबर है कि अंतरिम सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) के रूप में नीरव दलाल (Nirav Dalal) कंपनी का नेतृत्व करेंगे। दलाल यस बैंक में डेब्ट कैपिटल मार्केट्स के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं। नारसी मोनजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स ऐंड इकोनॉमिक्स से बी.कॉम और सोमैया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से स्नाकोत्तर दलाल आईडीबीआई बैंक और ग्लोबल ट्रस्ट बैंक के साथ काम कर चुके हैं।
पिछले महीने सुरेन कोचर बिक्री और विपणन प्रमुख के रूप में यस म्यूचुअल फंड में शामिल हुए थे। कोचर इंडियाबुल्स म्यूचुअल फंड में मुख्य व्यवसाय अधिकारी रहे हैं। (शेयर मंथन, 05 जनवरी 2019)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • उम्मीदों और चुनौतियों के बीच आगामी आम बजट (दिसंबर 2024 अंक)

    आगामी बजट बनाते वित्त मंत्री के सामने कई चुनौतियाँ हैं और इन चुनौतियों के चलते ही लोगों के मन में कई तरह की उम्मीदें भी हैं। क्या यह बजट विकास को तेज कर सकेगा, क्या लोगों को महँगाई की मार से बचाने में मदद कर सकेगा और क्या लोगों को थोड़े ज्यादा पैसे बचा पाने में मदद करेगा?

  • निवेश मंथन निवेशक शिक्षा सम्मान (विशेषांक - दिसंबर 2024)

    म्यूचुअल फंड उद्योग को निवेशक शिक्षा (इन्वेस्टर एजुकेशन) गतिविधियों में लगाये गये श्रम और संसाधनों का सुफल दिखने लगा है। इस उद्योग के अधिकांश खिलाड़ियों को यह समझ में आने लगा है कि निवेशक शिक्षा कोई नाम मात्र के लिए करने वाली चीज नहीं है, बल्कि यह उसके लिए एक मजबूत ग्राहक आधार तैयार करने की दिशा में काफी उपयोगी गतिविधि है।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"