भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने बुधवार (31 मई 2023) को ब्रोकरेज फर्म कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड (KSBL) का पंजीकरण रद्द कर दिया। पंजीकरण रद्द करते हुए सेबी ने कहा कि कार्वी ग्राहकों के खातों से अपने खातों में धन हस्तांतरित करने में शामिल था। बदले में इस तरह के फंड ब्रोकरेज हाउस की समूह कंपनियों को हस्तांतरित किए गए थे। इसके अलावा, इसने ग्राहकों की प्रतिभूतियों को गिरवी रखकर धन जुटाया।