MCX Gold & Silver Price Prediction: निवेशक इस हफ्ते एमसीएक्स गोल्ड ऐंड सिल्वर में यह बनायें रणनीति
Expert Shomesh Kumar: सोने के भाव में इस तेजी के लिए चीन की वर्तमान आर्थिक स्थित जिम्मेदार है। इसलिए इसमें और तेजी आ सकती है, लेकिन मेरे हिसाब से ये खतरनाक तेजी है। चीन के नजरिये से स्थिति अनिश्चित है, इसलिए सोने के भाव में कोई स्तर तय कर पाना मुश्किल है।