Nifty Prediction: कंसोलिडेशन के मूड में हैं बाजार, और गिरावट की आशंका नहीं
Expert Shomesh Kumar: निफ्टी की ट्रेंड लाइन नीचे की ओर झुकी हुई है। बाजार में अभी बिकवाली का दबाव बहुत ज्यादा है। मेरे हिसाब से इसमें आधर बनने की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन इस पर मुहर तभी लगेगी जब सूचकांक में कोई उल्लेखनीय स्तर पार होगा।