भारतीय शेयर बाजार अभी नकारात्मक रुझान के साथ सीमित दायरे में नजर आ रहा है और निफ्टी (Nifty) को 7700 के स्तर पर मिलेगा।
मेरा कहना है कि मोदी सरकार के रेल बजट से आम बजट के संकेत दिखने को मिल सकते हैं। अगर रेल बजट में नयी गाड़ियों की घोषणा की जगह निजीकरण और पुरानी गाड़ी की व्यवस्था में सुधार को गति देने की कदम से घरेलू बाजार को बल मिलेगा। आज रेल बजट में सुधार के संकेत मिलते हैं, तो घरेलू बाजार बढ़त के साथ बंद हो सकता है।
क्षेत्रों के लिहाज से बैंक, स्टील, सीमेंट, पावर और तेल-गैस ठीक लग रहा है। निवेशकों को मेरी राय है कि आम बजट के बाद ही निवेश की नयी रणनीति बनायें। पशुपति सुब्रमण्यम, निवेश सलाहकार (Pisupati Subramanyam, Investment Advisor)
(शेयर मंथन, 08 जुलाई 2014)
Add comment