Expert Shomesh Kumar: बैंक निफ्टी का लक्ष्य 53000 का था और वो अब भी बना हुआ है। लेकिन इसमें 52000 के आसपास दिक्कत है, जिसको पार किये बिना इसमें आगे की चाल नहीं आयेगी। मुझे लगता है कि इसमें पहले करेक्शन आयेगा और उसके बाद ये आगे चलेगा।
ये सूचकांक अगर 50600 के स्तर के नीचे जाता है, तो ही इसमें तीव्र करेक्शन आयेगा अन्यथा रनिंग करेक्शन रहेगा। इसमें मुख्य समस्या 52000 के ऊपर निकलने की है, इसके ऊपर निकले बिना इसमें तेजी नहीं आयेगी। बैंक निफ्टी के बारे में और जानकारी के लिए देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की ये बातचीत।
(शेयर मंथन, 24 जून 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)