चीन में जारी आर्थिक संकट और डॉलर के मुकाबले कमजोर होते रुपये का दवाब भारतीय शेयर बाजार पर बना हुआ है। आज सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ और निफ्टी ने मामूली गिरावट का साथ कारोबार की शुरुआत की। सुबह सेंसेक्स ने 27 अंक या 0.10% की बढ़त के साथ 27,959 के स्तर पर खुला तो वहीं एनएसई (NSE) में निफ्टी ने 24 अंक या 0.28% की गिरावट के साथ 8471 पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में दोनों प्रमुख भारतीय सूचकांक मामूली गिरावट के साथ सपाट होकर चल रहे थे, लेकिन बाद में बाजार में गिरावट शुरू हो गयी जो सत्र के समाप्त होनें तक जारी रही। सत्र के अंत में सेंसेक्स 323.82 अंक या 1.16% गिर कर में 27,607 पर बंद हुआ। तो वहीं निफ्टी भी 122 अंक या 1.44% गिर कर 8,373 अंक बंद हुआ।
आज छोटे-मँझोले शेयरों में भी गिरावट की ही रुख देखने को मिला। बीएसई मिडकैप -2% और बीएसई स्मॉलकैप -2.01% गिर कर बंद हुए। इसी प्राकर एनएसई के सीएनएक्स मिडकैप में -1.74% और सीएनएक्स स्मॉलकैप -2.94% की गिरावट के साथ बंद हुए।
क्षेत्रवार देखें तो बीएसई में सिर्फ एफएमसीजी (1.34%) हेल्थकयर (0.38%) हरे निशान में बंद हुए। तो वहीं रियल्टी (-4.13%), मेटल (-2.39%), बैकिंग (-2.33%), आईटी (-2.27%) टीईसीके (-2.12%), पावर (-1.84%), कंज्यूमर ड्यूरेबल (-1.83%), कैपिटल गुड्स (-1.82%), ऑटो (-1.81%), तेल-गैस (-1.76%) में गिरावट आयी है। (शेयर मंथन, 20 अगस्त 2015)
Add comment