वैश्विक बाजारों से स्थिर संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में लगातार चौथे दिन तेजी रही। डाओ जोंस 40 अंकों की हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ।
नैस्डैक पर बढ़िया कारोबार देखा गया। नैस्डैक 0.5% उछलकर 75 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। अमेरिका का Q2 संशोधित GDP आंकड़ा 2.4% से घटाकर 2.1% किया गया। यूरोप के बाजार में मिलाजुला कारोबार देखा गया। गिफ्ट निफ्टी की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार हल्की मजबूती के साथ खुले।
कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 64,724 का निचला स्तर छुआ वहीं 65,277 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 19,224 का निचला स्तर छुआ वहीं 19,388 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 43,895 का निचला स्तर छुआ वहीं 44,400 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.39% या 256 अंक गिर कर 64,831 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.48% या 94 अंक गिर 19,254 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.55% या 243 अंक गिर कर 43,989 पर बंद हुआ। अगस्त सीरीज की क्लोजिंग गिरावट के साथ हुई। हल्की मजबूती के साथ शुरुआत के बाद बाजार में भारी उठा-पटक देखने को मिला। मासिक निपटान का असर बाजार पर साफ तौर पर दिखा।
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में अदाणी एंटरप्राइजेज 3.73%, अदाणी पोर्ट्स 3.24%, बीपीसीएल 3.24% और आयशर मोटर्स 2.03% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में टाटा स्टील 0.66%, मारुति सुजुकी 2.12%, सिप्ला 1.74% और एचडीएफसी (HDFC) लाइफ 1.21% तक चढ़ कर बंद हुए।
आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में बीएसई (BSE) रहा जिसने रिकॉर्ड स्तर छुआ और 9.81% चढ़ कर बंद हुआ। वहीं रक्षा मंत्रालय से लाइसेंस मिलने के कारण एमटीएआर (MTAR) टेक में 7.36% का उछाल देखने को मिला। लगातार ऑर्डर मिलने से शेयर में खरीदारी का रूख देखा गया और शेयर 2.15% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। अदाणी ग्रुप के शेयरों में नए आरोपों के कारण भारी दबाव देखने को मिला। अदाणी ग्रीन एनर्जी 4.31%, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस 3.53%, अदाणी टोटल गैस 2.55% और अदाणी विल्मर 2.56% की कमजोरी के साथ बंद हुआ।
इसके अलावा जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी दिखी उसमें एनसीसी (NCC) 10.20%, बीएफ (BF) यूटिलिटीज 10%, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स 9.28% और कल्याण ज्वैलर्स 8.16% के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ। वहीं प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी में 9.97% की गिरावट देखी। कंपनी के शेयरों में 8.5% इक्विटी का सौदा हुआ है। गोकलदास एक्सपोर्ट्स 8.94% तक गिर कर बंद हुआ। वहीं मेडप्लस हेल्थ में भी 12% इक्विटी का सौदा हुआ जिससे शेयर 8.94% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। टीसीएनएस (TCNS) क्लोदिंग 8.73% की कमजोरी के साथ बंद हुआ। वहीं सुला विनयार्ड्स में भी ब्लॉक डील से शेयर 3.74% गिरकर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 30 अगस्त, 2023)
Add comment