आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड (Aditya Birla Sun Life Mutual Fund) ने एक नयी योजना शुरू करने के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) की मंजूरी माँगी है।
आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड ने आदित्य बिड़ला सन लाइफ फार्मा ऐंड हेल्थकेयर फंड (Aditya Birla Sun Life Pharma & Healthcare Fund) शुरू करने के लिए सेबी के पास आवेदन किया है। यह एक ओपन-एंडेड ऋण योजना होगी, जिसमें निवेशकों से जुटायी गयी 80% पूँजी का निवेश फार्मा, हेल्थकेयर और इनसे संबंधित क्षेत्रों की इक्विटी और इक्विटी संबंधित प्रतिभूतियों में किया जायेगा।
इस फंड में रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट्स (Real Estate Investment Trusts), इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट्स (Infrastructure Investment Trusts) और ऋण तथा मुद्रा बाजार प्रतिभूतियों में भी 20% तक निवेश करने का प्रावधान है।
रेगुलर और डायरेक्ट दोनों प्लान वाले इस फंड में ग्रोथ और लाभांश दोनों विकल्प दिये गये हैं। आदित्य बिड़ला सन लाइफ फार्मा ऐंड हेल्थकेयर फंड में न्यूनतम 1,000 रुपये और फिर 1 रुपये के गुणज में निवेश किया जा सकता है। बता दें कि आवंटन तिथि से 90 दिनों भीतर इकाइयाँ रिडीम करने पर 0.50% निकासी शुल्क लगेगा। इस फंड का बेंचमार्क एसऐंडपी बीएसई हेल्थकेयर इंडेक्स (S&P BSE Healthcare Index) रहेगा। (शेयर मंथन, 24 अप्रैल 2019)