आईसीआरए की पूर्ण स्वामित्व वाली आईसीआरए एनालिटिक्स के मार्केट डाटा प्रमुख अश्विनी कुमार का एएमएफआई के आँकड़ों पर कहना है कि भारतीय म्यूचुअल फंड उद्योग, भारतीय अर्थव्यवस्था के मजबूत मैक्राइकोनॉमिक बुनियादी सिद्धांतों और लचीली आय वृद्धि के प्रोत्साहन से आने वाली तिमाहियों में विकास की गति को बनाए रखेगा।
अप्रैल 2023 में प्रबंधन अधीन संपत्ति (ऐसेट अंटर मैनेजमेंट- एयूएम) 41.62 लाख करोड़ रुपये थी, जो जनवरी 2024 में बढ़कर 52.74 लाख करोड़ रुपये पर पहुँच गयी। इसमें चालू वित्त वर्ष 2023-24 में तकरीबन 26.72% की वृद्धि हुई। दिसंबर 2023 में एयूएम 100 लाख करोड़ रुपये के लक्ष्य का आधा रास्ता तय कर चुका है और ये विभिन्न परिसंपत्ति वर्ग में पूँजी के प्रवाह में लगातार वृद्धि के साथ आगे बढ़ने को तैयार है। भारतीय अर्थव्यवस्था के मजबूत व्यापक आर्थिक बुनियादी सिद्धांतों के साथ ही मुद्रास्फीति नियंत्रित रहने पर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद वो प्रमुख कारक हैं, जो बाजार भावना को आगे बढ़ाने में मददगार होंगे।
(शेयर मंथन, 08 फरवरी 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)