बजट महत्वपूर्ण, बड़ी तेजी की उम्मीद
संजय सिन्हा
संस्थापक, साइट्रस एडवाइजर्स
अगले 3-6 महीनों में बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रहेगा, पर इसे साल 2017 के दौरान ही काफी मजबूत तेजी के नये दौर में प्रवेश करना चाहिए।
संजय सिन्हा
संस्थापक, साइट्रस एडवाइजर्स
अगले 3-6 महीनों में बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रहेगा, पर इसे साल 2017 के दौरान ही काफी मजबूत तेजी के नये दौर में प्रवेश करना चाहिए।
राजेश सतपुते
तकनीकी-डेरिवेटिव रिसर्च प्रमुख, मनीलिशियस
साल 2017 में बाजार एक सीमित दायरे में रहेगा, और विभिन्न क्षेत्रों का प्रदर्शन उनके बुनियादी पहलुओं एवं वृद्धि की संभावनाओं पर ही निर्भर रहेगा।
कुणाल सरावगी
सीईओ, इक्विटीरश
मेरा आकलन है कि निफ्टी जून 2017 में 8,500 और साल 2017 के अंत में 9,000 के पास होगा।
सौरभ जैन
एवीपी - रिसर्च, एसएमसी ग्लोबल
अब साल 2017 का बजट करीब महीने भर ही दूर रह गया है, लिहाजा क्षेत्रवार उम्मीदें लगायी जाने लगी हैं और कर में राहत की भी आशा है।
शाहिना मुकदम
निदेशक, वरुण कैपिटल
बाजार को लेकर अभी मैं सावधान हूँ।