तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने मंगलवार 25 अक्टूबर को एकदिनी कारोबार में अशोक लेलैंड (Ashok Layland) और एचपीसीएल (HPCL) में खरीदारी की सलाह दी है।
उन्होंने अशोक लेलैंड(88.05) को कमजोरी आने पर खरीदने के लिए कहा है। सिमी ने इसका लक्ष्य 89, 89.90 और 90.50 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 86.75 रुपये पर रखने की सलाह है। सिमी ने एचपीसीएल (457.20) के लिए कहा है कि अगर यह 452 रुपये के स्तर के ऊपर बना रहता है तो इसे खरीदने की सलाह दी है। इसका लक्ष्य 462, 467 और 472 रखने की सलाह दी है। घाटा काटने का स्तर 450 रुपये ।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 25 अक्टूबर 2016)
Add comment