ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार एकदिनी कारोबार के लिए बालासोर एलॉयज (Balasore Alloys),हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp),ल्युमैक्स इंडस्ट्रीज (Lumax Industries), सारेगामा इंडिया (Saregama India) और थॉमस कुक (Thomas Cook) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने बालासोर एलॉयज(44.65) को 47.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 43.00 रुपये रखने के लिए कहा है। हीरो मोटोकॉर्प(3419.05) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 3470.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 3395.00 रुपये होगा। ल्युमैक्स इंडस्ट्रीज(950.55) को 995.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदे के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 924.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने सारेगामा इंडिया(290.15) को 305.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 280.00 रुपये का है। उन्होंने थॉमस कुक(213.20) को 225.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 208.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 27 अक्टूबर 2016)
Add comment