स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स (एसएसडब्लूएल) के शेयर में सोमवार सुबह से ही तेजी देखने को मिल रही है।
सितंबर के बिक्री आँकड़ें आने के बाद कंपनी के शेयर में तेजी बढ़ गयी। कंपनी के शेयर आज 626.95 रुपये तक ऊपर गया जो इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा शिखर है। कंपनी ने सितंबर में 12.08 लाख व्हील रिम की बिक्री की है जो पिछले साल के मुकाबले 11% ज्यादा है। पिछले साल कंपनी ने 10.91 लाख व्हील रिम की ब्रिक्री की थी। कंपनी की बिक्री में वृद्धि ट्रैक्टर की बिक्री में 47% और यात्री गाड़ियों में 16% के कारण आयी है। कंपनी का निर्यात 7% बढ़ा है। हालाँकि हल्के व्यावसायिक वाहन और एमएचसीवी वाहनों की बिक्री 49% गिरी है। मूल्य के संदर्भ में कंपनी ने सितंबर में 101.33 करोड़ रुपये का टर्नओवर हासिल किया है। जो पिछले साल के 117.13 करोड़ रुपये के मुकाबले 13% कम है। यह गिरावट कच्चे माल की कीमत में करीब 20% की आयी कमजोरी के कारण आयी है। दोपहर करीब 1.14 बजे एसएसडब्लूएल के शेयर 30.70 रुपये या 5.28% की मजबूती के साथ 612 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 03 अक्टूबर 2016)
Add comment