पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में सन फार्मा (Sun Pharma) की कुल आमदनी में बढ़त और मुनाफे में कमी आयी है।
कंपनी का तिमाही मुनाफा सालाना आधार पर 1,544.85 करोड़ रुपये से घट कर 1,471.82 करोड़ रुपये रह गया, जबकि कुल आमदनी 7,122.31 करोड़ रुपये के मुकाबले 7,912.66 करोड़ रुपये हुई। इस तरह कंपनी का तिमाही लाभ 4.72% घटा, जबकि आमदनी में 11.09% की बढ़त हुई।
बीएसई में सन फार्मा के शेयर ने मंगलवार के 650.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 650.10 रुपये पर शुरुआत की और 621.60 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब सवा 3 बजे सन फार्मा के शेयर में 28.20 रुपये या 4.34% की कमजोरी के साथ 621.95 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 15 फरवरी 2017)
Add comment