टेलीकॉम नियामक टीआरएआई (TRAI) के कहने पर अपनी समर सरप्राइज योजना को बंद करने के बाद अब रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने एक नयी पेशकश सामने रख दी है।
"धन धना धन" नाम से शुरू की गयी इस नयी पेशकश में भी जियो प्राइम के सदस्यों के लिए 309 रुपये की योजना रखी गयी है, जिसमें पहले रीचार्ज पर तीन महीने के लिए असीमित एसएमएस और वॉयस कॉल के साथ प्रति दिन 1 जीबी 4जी डेटा उपलब्ध कराया जायेगा। इसके अलावा, 509 रुपये की भी एक योजना रखी गयी है, जिसमें पहले रीचार्ज पर तीन महीने के लिए असीमित एसएमएस और वॉयस कॉल के साथ प्रति दिन 2 जीबी का 4जी डेटा उपलब्ध कराया जायेगा।
जिन लोगों ने अब तक जियो प्राइम की सदस्यता नहीं ली हो, वे भी 408 रुपये का भुगतान करके 309 रुपये वाली योजना का रीचार्ज करा सकते हैं, जिससे उन्हें जियो प्राइम की सदस्यता के साथ-साथ 309 रुपये की योजना का पहला रीचार्ज भी हासिल हो जायेगा। इसी तरह 608 रुपये का भुगतान करके जियो प्राइम के साथ-साथ 509 रुपये की योजना का पहला रीचार्ज कराया जा सकता है।
कंपनी ने जानकारी दी है कि जियो के जिन मौजूदा ग्राहकों ने अब तक अपना पहला रीचार्ज नहीं कराया है, वे यदि 15 अप्रैल तक रीचार्ज नहीं कराते हैं तो उनकी सेवा का स्तर घट सकता है या सेवा रोकी जा सकती है।
रिलायंस जियो मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से पेश की गयी सेवा है। मंगलवार को बीएसई में रिलायंस का शेयर भाव 6.95 रुपये या 0.50% की गिरावट के साथ 1374.10 रुपये पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2017)
Add comment