शुक्रवार को डॉ रेड्डीज लैब (Dr Reddys Lab) के निदेशकों की नामांकन, शासन और मुआवजा समिति की बैठक हुई।
इस बैठक में कंपनी की दो योजनाओं के तहत 5 रुपये प्रति के 2,14,516 63,304 शेयर ऑप्शन जारी करने का निर्णय लिया गया।
बीएसई में डॉ रेड्डीज लैब का शेयर शुक्रवार को 7.70 रुपये या 0.30% की गिरावट के साथ 2,584.70 रुपये पर बंद हुआ। दूसरी ओर इसके 52 हफ्तों का शिखर 3,689.00 रुपये और निचला स्तर 2,525.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 मई 2017)
Add comment