इस्पात पहियों की निर्माता स्टील स्ट्रिप्स (Steel Strips) के शेयर में करीब 4% की मजबूती दिख रही है।
बीएसई में कंपनी का शेयर आज 1,060.55 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 1,055.20 रुपये पर खुलने के बाद सत्र के मध्य में 1,133.95 रुपये के शिखर तक चढ़ा। इसके बाद करीब 2.30 बजे स्टील स्ट्रिप्स के शेयरों में 42.00 रुपये या 3.96% की बढ़ोतरी के साथ 1,102.55 रुपये पर सौदे हो रहे हैं।
गौरतलब है कि मार्च में साल दर साल आधार पर स्टील स्ट्रिप्स की पहियाों की रिम बिक्री 12.68 लाख से 5% अधिक 13.24 लाख रही। मूल्य में कंपनी का कुल टर्नओवर 143.45 करोड़ रुपये से 52% अधिक 218.63 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के कारोबार में सर्वाधिक बढ़त ट्रक (59%) और ट्रेक्टर (20%) में हुई है। (शेयर मंथन, 02 अप्रैल 2018)
Add comment