साल दर साल आधार पर जून महीने में स्टील स्ट्रिप्स (Steel Strips) की पहियों की रिम बिक्री में 23% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।
कंपनी ने जून 2017 में पहियों की रिम की 10.29 लाख इकाइयों के मुकाबले 2018 की समान अवधि में 12.66 लाख इकाइयाँ बेचीं। इस दौरान मूल्य में कंपनी का कुल कारोबार 112.45 करोड़ रुपये से 76% अधिक 197.60 करोड़ रुपये और शुद्ध कारोबार 100.43 करोड़ रुपये से 55% बढ़ कर 155.96 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के कारोबार में सर्वाधिक बढ़त ट्रक (85%) और दो तथा तिपहिया वाहन (20%) में हुई।
दूसरी ओर बीएसई में स्टील स्ट्रिप्स का शेयर 1,218.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 1,210.00 रुपये पर खुला, जो अभी तक इसका निचला स्तर भी रहा है। 1,240.00 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद 1.40 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 20.05 रुपये या 1.65% की मजबूती के साथ 1,238.30 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 03 जुलाई 2018)
दूसरी ओर बीएसई में स्टील स्ट्रिप्स का शेयर 1,218.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 1,210.00 रुपये पर खुला, जो अभी तक इसका निचला स्तर भी रहा है। 1,240.00 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद 1.40 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 20.05 रुपये या 1.65% की मजबूती के साथ 1,238.30 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 03 जुलाई 2018)
Add comment