पौने 2 बजे के करीब सेंसेक्स में 230 अंकों की वृद्धि के बीच स्टील स्ट्रिप्स (Steel Strips) के शेयर में 1% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है।
स्टील स्ट्रिप्स को यूरोपीय यूनियन के वाहन कलपुर्जा बाजार से 70,000 से अधिक पहियों की आपूर्ति का ठेका मिला है। इन पहियों का उत्पादन अपने चेन्नई में स्थित संयंत्र में करके स्टील स्ट्रिप्स अगले तीन महीनों में इनकी आपूर्ति पूरी करेगी।
दूसरी तरफ बीएसई में स्टील स्ट्रिप्स का शेयर 1,085.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,060.90 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में कंपनी का शेयर हरे निशान में नहीं आ पाया है। पौने 2 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 12.80 रुपये या 1.18% की गिरावट के साथ 1,072.85 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 15 नवंबर 2018)
Add comment