भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने घोषणा की है कि कंपनी के पोस्टपेड और प्रीपेड मोबाइल उपभोक्ता विंक म्यूजिक ऐप्प (Wynk Music App) के जरिये मुफ्त में अपने पसंदीदा गानों को अपनी हैलो ट्यून्स (रिंग बैक टोन) के रूप में लगा सकते हैं।
एयरटेल यह सुविधा अपने नये #AirtelThanks कार्यक्रम के तहत दे रही है।
सुविधा के तहत विंक म्यूजिक की लाइब्रेरी के सभी 4 करोड़ गाने अब योग्य एयरटेल मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए 36 रुपये का मासिक सब्सक्रिप्शन शुल्क दिये बिना हैलो ट्यून्स के रूप में उपलब्ध होंगे।
यह विशेष लाभ सभी मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए 129 रुपये की प्रीपेड या पोस्टपेड योजनाओं पर उपलब्ध होगा।
अपनी मुफ्त हैलो ट्यून्स पाने के लिए उपभोक्ताओं को विंक म्यूजिक ऐप्प का नवीनतम संस्करण डाउनलोड करना होगा, जो आईओएस और एंड्रॉयड दोनों पर उपलब्ध है। इसके बाद अपने पसंदीदा गाने को रिंग बैक टोन के रूप में सेट करने के लिए हैलो ट्यून्स आइकन पर क्लिक करें। उपभोक्ताओं को जितनी बार चाहें उतनी बार अपनी हैलो ट्यून्स बदलने की सुविधा मिलेगी। उपभोक्ताओं को केवल हर 30 दिनों में विंक म्यूजिक के माध्यम से फ्री ‘हैलो ट्यून्स’ की सदस्यता (Subscription) का नवीनीकरण करना होगा।
विंक म्यूजिक की व्यापक लाइब्रेरी में अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, मराठी, गुजराती, हरियाणवी, भोजपुरी, बंगाली, उड़िया, असमिया और राजस्थानी सहित 15 भाषाओं में लोकप्रिय गीत उपलब्ध हैं।
बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर पिछले बंद भाव की तुलना में एक दम सपाट 344.80 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 348.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब सवा 11 बजे कंपनी के शेयरों में 2.65 रुपये या 0.77% की मजबूती के साथ 347.45 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,78,327.60 करोड़ रुपये है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 366.20 रुपये और निचला स्तर 254.29 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 जून 2019)
Add comment