खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें ऐक्सिस बैंक, विप्रो, रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट, मनप्पुरम फाइनेंस और पंजाब ऐंड सिंध बैंक शामिल हैं।
ऐक्सिस बैंक - आईसीआरए ने बैंक के सावधि जमा कार्यक्रम के लिए 'स्थिर' दृष्टिकोण के साथ "आईसीआरए एमएएए" रेटिंग जारी की।
विप्रो - कंपनी ने ब्राजील में नूमीस विकसित करने के लिए फेब्राबैन के साथ साझेदारी की।
रतन इंडिया पावर - ऋण घटाने के उपायों पर विचार करने के लिए 26 सितंबर या उसके बाद बोर्ड बैठक होगी।
मनप्पुरम फाइनेंस - कंपनी के बोर्ड ने डिबेंचरों के माध्यम से 465 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दी।
इंडोसोलर - प्रमोटर आईडीबीआई कैपिटल ने कंपनी में हिस्सेदारी 2.88% से घटा कर 0.88% की।
जेनसार टेक्नोलॉजीज - कंपनी ने दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में परिचालन का विस्तार किया है।
रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट - बोर्ड ने कंपनी के गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक के रूप में महादेवन वीरमोनी की नियुक्ति को मंजूरी दी।
पंजाब ऐंड सिंध बैंक - बैंक ने अलग-अलग अवधियों के लिए एमसीएलआर में संशोधन किया है। (शेयर मंथन, 24 सितंबर 2019)
Add comment