अक्टूबर 2018 के मुकाबले 2019 के समान महीने में स्टील स्ट्रिप्स (Steel Strips) की पहियों की रिम बिक्री में 27% की गिरावट दर्ज की गयी।
कंपनी ने अक्टूबर 2018 में पहियों की रिम की 14.50 लाख इकाइयों के मुकाबले 2019 की समान अवधि में 10.55 लाख इकाइयाँ बेचीं। अकटूबर में स्टील स्ट्रिप्स के रिम कारोबार को जिन क्षेत्रों से सबसे अधिक झटका लगा, उनमें ट्रक (-77%), ट्रैक्टर (-31%) और यात्री कार (-21%) शामिल हैं।
इस दौरान मूल्य में कंपनी का कुल कारोबार 249.36 करोड़ रुपये से 50% की गिरावट के साथ 125.79 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी के शुद्ध कारोबार में भी गिरावट आयी, जो 204.04 करोड़ रुपये से 50% ही घट कर 104 करोड़ रुपये रह गया।
दूसरी तरफ बीएसई में स्टील स्ट्रिप्स का शेयर 772.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सपाट 772.80 रुपये पर खुला। करीब 10 बजे भी कंपनी के शेयरों में 772.80 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,204.77 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,153.45 रुपये और निचला स्तर 724.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 नवंबर 2019)
इस दौरान मूल्य में कंपनी का कुल कारोबार 249.36 करोड़ रुपये से 50% की गिरावट के साथ 125.79 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी के शुद्ध कारोबार में भी गिरावट आयी, जो 204.04 करोड़ रुपये से 50% ही घट कर 104 करोड़ रुपये रह गया।
दूसरी तरफ बीएसई में स्टील स्ट्रिप्स का शेयर 772.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सपाट 772.80 रुपये पर खुला। करीब 10 बजे भी कंपनी के शेयरों में 772.80 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,204.77 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,153.45 रुपये और निचला स्तर 724.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 नवंबर 2019)
Add comment