हल्दी वायदा (अप्रैल) की कीमतों को 7,100 रुपये के सपोर्ट रहने की संभावना है और थोड़ी शॉर्ट कवरिंग (जवाबी खरीद) होने की संभावना है।
नयी और पुरानी हल्दी की आवक में बढ़ोतरी हुई है। जिन कारोबारियों के पास घरेलू और स्थानीय ऑर्डर है, उन लोगों ने खरीदारी करना शुरू कर दिया है। बाजारों में 350 बैग मैसूर वेराइटी की हल्दी की आवक हुई है। इरोद टर्मरिक मर्चेन्ट्स एसोसिएशन सेल्स यार्ड में फिंगर वेरायटी की कीमतें 5,511-8,209 रुपये प्रति क्विंटल है और रूट वेरायटी की कीमतें 5,019-7,489 रुपये प्रति क्विंटल के दायरे में हैं। जीरा वायदा (मार्च) में निचले स्तर पर खरीदारी के कारण शॉर्ट कवरिंग हो सकती है और कीमतों को 16,300 रुपये के स्तर पर सपोर्ट रहने की संभावना है। ऊंझा और राजकोट बाजारों में कीमतों में स्थिरता है। बाजार सूत्रों के अनुसार खरीदार बाजार से दूरी बनाये हुए है और काफी कम खरीदारी कर रहे हैं। राजकोट में नयी फसल की कीमतों में स्थिरता है। धनिया वायदा (अप्रैल) की कीमतें 5,800-6,000 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के बाजारों में धनिया की कीमतों में स्थिरता है। नयी आपूर्ति के बढ़ते दबाव और बिकवाली के कारण कीमतों की बढ़त पर रोक लगी रह सकती है। गुना कोटा, वरान और राजकोट के हाजिर बाजारों में धनिया की नयी फसल की आवक शुरू हो गयी है, लेकिन कीमतों में स्थिरता है। (शेयर मंथन, 02 फरवरी 2018)
Add comment