कॉटन ऑयल सीड केक वायदा (फरवरी) की कीमतों के 1,670-1,710 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है।
पशु-आहार के लिए कम माँग के कारण बेंचमार्क कड़ी बाजार में कॉटन ऑयल सीड केक की कीमतें 1,660 रुपये प्रति 100 किलो ग्राम पर स्थिर हैं। किसान कॉटन ऑयल सीड केक की काफी कम खरीदारी कर रहे हैं और अन्य पशु आहारों की तुलना में कॉटन ऑयल सीड केक की अधिक कीमतों के कारण थोक खरीदारी से दूरी बनाये हुए हैं। कपास वायदा (अप्रैल) की कीमतों के 960-980 रुपये के दायरे में साइडवेज कारोबार करने की संभावना है। अंतरारष्ट्रीय बाजार में कमजोर रुझान के साथ घरेलू बाजार में सुस्त माँग के कारण दक्षिण और मध्य भारत में कपास की कीमतों में नरमी का रुझान हैं। पिछले कुछ हफ्तों में घरेलू हाजिर बाजारों में कीमतों में उठापटक को देखते हुए बड़े कारोबारी कीमतों में स्थिरता आने का इंतजार कर रहे है। ग्वारसीड वायदा (फरवरी) की कीमतों में गिरावट होने की संभावना है और कीमतों को 4,750 के नजदीक रेजिस्टेंस रहने की संभावना है। जबकि ग्वारगम वायदा (फरवरी) की कीमतों के 10,200 रुपये से नीचे ही कारोबार करने की संभावना है। प्रथम अग्रिम अनुमान के अनुसार 2017-18 (जुलाई-जुन) में राजस्थान में ग्वारसीड का उत्पादन 10% की बढ़ोतरी के साथ 1.54 मिलियन होने का अनुमान है। अन्य राज्यों में भी ग्वारसीड का अधिक उत्पादन होने का अनुमान है। (शेयर मंथन, 30 जनवरी 2018)
Add comment