बेस मेटल की कीमतों के एक दायरे में रहने की संभावना है।
लेकिन निचले स्तर पर थोड़ी शार्ट कवरिंग (जवाबी खरीद) हो सकती है। फिर भी अमेरिकी फैक्ट्री ऑर्डर्स के आँकड़ों के कमजोर रहने के अनुमान से कीमतों पर दबाव रह सकता है। तांबें की कीमतों में 455 रुपये तक वापसी और निकल की कीमतों में 880 रुपये तक बढ़त दर्ज की जा सकती है। डॉलर के कमजोर होने के कारण लंदन में तांबें की कीमतें 0.4% की बढ़त के साथ 6,936 डॉलर प्रति टन के स्तर पर कारोबार कर रही है। बाकी कारोबारियों का ध्यान आर्थिक वृद्धि और सुधार को लेकर चीनी संसद के बयान पर है। एमसीएक्स में जिंक की कीमतों को 214 रुपये नजदीक सहारा मिल सकता है। पिछले महीने के एक दशक से अधिक के उच्च स्तर पर 3,595.50 डॉलर प्रति टन के स्तर से जिंक की कीमतों में लगभग 8% की गिरावट हुई है। लंदन में जिंक की कीमतों में गिरावट के रुझान पर शंघाई में भी जिंक की कीमतें दिसंबर के बाद निचले स्तर पर पहुँच गयी हैं। चीन के कुछ एल्युमीनियम उत्पादक, जिन्होने जाड़े में प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए स्मेल्टरों को बंद कर दिया था, वे बसंत में भी स्मेल्टरों से उत्पादन शुरू नही करना चाहते हैं। (शेयर मंथन, 06 मार्च 2018)
Add comment