चना वायदा (सितंबर) की कीमतों को 4,354-4,400 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है।
चना की कीमतों की बढ़त पर रोक लगी रह सकती है। देश के प्रमुख बाजारों में कमजोर माँग के कारण चना की कीमतों में नरमी का रुझान है। बाजारों में चना दाल और बेसन की माँग धीमी है।
एमसीएक्स में कॉटन वायदा (अक्टूबर) की कीमतों को 23,565 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है और 23,200-23,100 रुपये तक गिरावट दर्ज करने की संभावना है। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार को लेकर वार्ता के सफल होने को लेकर आशंका और टेक्सास के कपास उत्पादन क्षेत्रों में खराब मौसम की चिंता के दूर होने के कारण आईसीई में कॉटन वायदा की कीमतों में कल 1% से अधिक की गिरावट हुई है।
मेंथा ऑयल वायदा (सितंबर) की कीमतों में 1,635 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ तेजी का रुझान रहने की संभावना है। कम आपूर्ति और बढ़ती माँग के कारण छोटी अवधि में कीमतों में तेजी का रुझान बना रह सकता है। कीमतों में बढ़ोतरी की उम्मीद से किसान अपने स्टॉक को रोक कर रखे हुए हैं। इस बीच कुछ खराब मौसम के कारण फसल को भी नुकसान होने की आशंका है। इस बीच सीमित आपूर्ति के बीच घरेलू और विदेशी माँग के कारण हाजिर बाजारों में अधिक माँग को मदद मिल रही है। चीन और यूरोप की ओर से निर्यात माँग में बढ़ोतरी हो रही है। (शेयर मंथन, 23 अगस्त 2018)
Add comment