अंतरराष्ट्रीय बाजार में नरमी के रुझान पर कॉटन वायदा (मार्च) की कीमतों में 20,700 रुपये तक गिरावट दर्ज किये जाने की संभावना है।
डॉलर के मजबूत होने के कारण आईसीई में कॉटन वायदा की कीमतों में 92 से 115 अंकों की गिरावट हुई है। 28 फरवरी को समाप्त हफ्ते में साप्ताहिक स्तर पर कपास की बिक्री में गिरावट होने से विश्व बाजार में कपास की कीमतों पर दबाव देखा जा रहा है।
हाजिर बाजारों में नयी फसल की आवक और सुस्त कारोबार के कारण चना वायदा (मार्च) की कीमतों को 4,175 रुपये के स्तर पर बाधा रहने की संभावना है। मध्य प्रदेश और राजस्थान में नाफेड द्वारा दालों की बिक्री के कारण बिकवाली का दबाव देखा जा रहा है। रबी सीजन 2018 के दौरान नाफेड द्वारा खरीदा गया चना 27 फरवरी तक 2,72,4051.17 टन था, जिसमें से 7,81,115.16 टन की ही बिक्री हुई है और 19,42,936.01 टन चना सरप्लस है।
मेंथा ऑयल वायदा (मार्च) की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ 1,640 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। उत्पादन क्षेत्रों में मौसम के खराब रहने से बुआई में देरी के कारण कीमतों को मदद मिलने की संभावना है। खबरों के अनुसार किसान बेमौसम बारिश और खराब मौसम को लेकर चिंतित हैं, जिससे उत्पादन और उत्पादकता प्रभावित हो सकती है। कारोबारियों को उम्मीद है कि कम होते स्टॉक के कारण स्थानीय उपभोक्ताओं की ओर से माँग के कारण कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। (शेयर मंथन, 08 मार्च 2019)
हाजिर बाजारों में नयी फसल की आवक और सुस्त कारोबार के कारण चना वायदा (मार्च) की कीमतों को 4,175 रुपये के स्तर पर बाधा रहने की संभावना है। मध्य प्रदेश और राजस्थान में नाफेड द्वारा दालों की बिक्री के कारण बिकवाली का दबाव देखा जा रहा है। रबी सीजन 2018 के दौरान नाफेड द्वारा खरीदा गया चना 27 फरवरी तक 2,72,4051.17 टन था, जिसमें से 7,81,115.16 टन की ही बिक्री हुई है और 19,42,936.01 टन चना सरप्लस है।
मेंथा ऑयल वायदा (मार्च) की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ 1,640 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। उत्पादन क्षेत्रों में मौसम के खराब रहने से बुआई में देरी के कारण कीमतों को मदद मिलने की संभावना है। खबरों के अनुसार किसान बेमौसम बारिश और खराब मौसम को लेकर चिंतित हैं, जिससे उत्पादन और उत्पादकता प्रभावित हो सकती है। कारोबारियों को उम्मीद है कि कम होते स्टॉक के कारण स्थानीय उपभोक्ताओं की ओर से माँग के कारण कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। (शेयर मंथन, 08 मार्च 2019)
Add comment