कॉटन वायदा (अगस्त) की कीमतों को 21,350 रुपये के नजदीक बाधा रहने की संभावना है।
गुरुवार को जारी साप्ताहिक निर्यात के आँकड़ों के कमजोर रहने के कारण आईसीई में कॉटन वायदा की कीमतों में कल 1% से अधिक की गिरावट दर्ज की गयी है। चीन और अमेरिका के बीच व्यापार विवाद के कारण व्यापार पहले से ही प्रभावित हैं। कारोबारियों को उम्मीद है कि मौजूदा कीमतों पर कपास की माँग में बढ़ोतरी होगी। लेकिन यूएसडीए के अनुसार पिछले हफ्ते साप्ताहिक निर्यात बिक्री लगभग आधी रही है। अधिक आपूर्ति के बीच कमजोर माँग के कारण कारोबारियों ने बड़े स्तर पर शॉर्ट पोजिशन बना रखी हैं।
ग्वारसीड वायदा (सितंबर) की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ 4,240-4,200 रुपये तक लुढ़कने की संभावना है। ग्वारसीड की उत्पादकता पिछले वर्ष 334 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर से बढ़ कर 500 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर हो जाने का अनुमान है। ग्वारगम वायदा (सितंबर) की कीमतों में नरमी का रुझान रहने की संभावना है और कीमतें 8,200 रुपये तक लुढ़क सकती है। शेल तेल की ड्रिलिंग में धीमेपन के कारण अमेरिकी तेल और गैस उद्योग की ओर से निर्यात माँग में कमी के कारण निर्यात पर दबाव पड़ सकता है।
कैस्टरसीड वायदा (सितंबर) की कीमतों के लगातार चौथे सप्ताह 5,615-5,660 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। घरेलू स्टॉकिस्टों की ओर से बढ़ती माँग और उत्पादन क्षेत्रों में गिरावट के कारण कीमतों को मदद मिल रही है। हालाँकि इसके विपरीत कम निर्यात मांग के कारण कीमतों की बढ़त पर रोक लग रही है। वर्तमान समय में कांडला बंदरगाह से फ्री ऑन बोर्ड कैस्टर तेल की कीमतें जुलाई के 1,685 डॉलर प्रति टन की तुलना में 1,620 डॉलर प्रति टन है। (शेयर मंथन, 23 अगस्त 2019
ग्वारसीड वायदा (सितंबर) की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ 4,240-4,200 रुपये तक लुढ़कने की संभावना है। ग्वारसीड की उत्पादकता पिछले वर्ष 334 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर से बढ़ कर 500 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर हो जाने का अनुमान है। ग्वारगम वायदा (सितंबर) की कीमतों में नरमी का रुझान रहने की संभावना है और कीमतें 8,200 रुपये तक लुढ़क सकती है। शेल तेल की ड्रिलिंग में धीमेपन के कारण अमेरिकी तेल और गैस उद्योग की ओर से निर्यात माँग में कमी के कारण निर्यात पर दबाव पड़ सकता है।
कैस्टरसीड वायदा (सितंबर) की कीमतों के लगातार चौथे सप्ताह 5,615-5,660 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। घरेलू स्टॉकिस्टों की ओर से बढ़ती माँग और उत्पादन क्षेत्रों में गिरावट के कारण कीमतों को मदद मिल रही है। हालाँकि इसके विपरीत कम निर्यात मांग के कारण कीमतों की बढ़त पर रोक लग रही है। वर्तमान समय में कांडला बंदरगाह से फ्री ऑन बोर्ड कैस्टर तेल की कीमतें जुलाई के 1,685 डॉलर प्रति टन की तुलना में 1,620 डॉलर प्रति टन है। (शेयर मंथन, 23 अगस्त 2019
Add comment