हल्दी वायदा (सितंबर) की कीमतों को 6,700 रुपये के स्तर पर सहारा रहने की संभावना है।
इरोद के कारोबारियों को कुछ ऑर्डर मिलें हैं। इरोद टर्मरिक मर्चेट सेल्स यार्ड में फिंगर वेराइटी की हल्दी 5,499-7,574 रुपये प्रति क्विंटल और रूट वेराइटी की हल्दी 5,099-6,769 रुपये प्रति क्विंटल के दायरे में बिक रही हैं। रेगुलेटेड मार्केट कमिटी में फिंगर वेराइटी की हल्दी 6,360-7,999 रुपये प्रति क्विंटल और रूट वेराइटी की हल्दी 5,693-6,997 रुपये प्रति क्विंटल के दायरे में बिक रही हैं।
विदेशी खरीदारों की ओर से स्थिर माँग के कारण जीरा वायदा (सितंबर) की 17,120 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। लेकिन जीरा के बेंचमार्क हाजिर बाजार ऊँझा में कीमतों में स्थिरता बनी हुई है और कीमतें 17,100 रुपये प्रति 100 किलोग्राम के आस-पास कारोबार कर रही हैं और अवक लगभग 6,000-7,000 बैग के बीच हो रही है।
धनिया वायदा (सितंबर) की कीमतों के 5,850-5,960 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। राजस्थान के प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में बारिश से अधिक नमी की मात्रा होने से माँग में कमी के कारण हाजिर कीमतों पर दबाव है। रामगंज में बादामी वेराइटी की धनिया की कीमतें 6,200 रुपये प्रति 100 किलोग्राम है जबकि ईगल वेराइटी की कीमत 6,400 रुपये प्रति 100 किलोग्राम है और दोनों ही पिछले दिनों के मुकाबले 50-100 रुपये कम है।
इलायची वायदा (सितंबर) कीमतों में 2,800 रुपये तक गिरावट होने की संभावना है। केरल में पहले और दूसरे दौर की फसल कटाई के कारण कीमतों पर दबाव और पिछले तीने हफ्ते में हाजिर कीमतों में 1,500 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट हुई है। कीमतों पर दबाव आगे भी रहने की संभावना है, क्योंकि 15 सितंबर से तीसरे दौर की फसल कटाई शुरू होगी। (शेयर मंथन, 28 अगस्त 2019)
Add comment