सोयाबीन वायदा (फरवरी) की कीमतें तेजी के रुझान के साथ 4,650-4,750 रुपये के दायरे में सीमित कारोबार कर सकती है।
निवेशक अब इस सप्ताह जारी होने वाले यूएसडीए की बहुप्रतीक्षित मासिक विश्व कृषि आपूर्ति और माँग अनुमान रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, बारिश ने ब्राजील की सोयाबीन की फसल की कटाई को धीमा कर दिया है, जिससे अनिश्चितता पैदा हो रही है कि ब्राजील का निर्यात जल्द ही कैसे होगा। हालाँकि, दक्षिण अमेरिका में हाल ही में हुई बारिश से पहले सूखे के कारण, विशेषकर अर्जेंटीना में, उपज के नुकसान का कुछ बचाव होने की संभावना है। कारोबारी अधिक आशावादी हैं कि माँग में वृद्धि होगी, विशेष रूप से पिछले सप्ताह यू.एस. सोयाबीन की साप्ताहिक निर्यात बिक्री 8,24,000 मीटिंक टन होने के बाद जो इसके पिछले सप्ताह से 77% और पिछले 4 सप्ताह के औसत से 4% अधिक रही है।
सोया तेल वायदा (फरवरी) की कीमतों के 1,105-1,120 रुपये के दायरे में मजबूत होने की उम्मीद है। कच्चे पॉम तेल पर प्रभावी आयात शुल्क में वृद्धि के बाद अधिकांश कारोबारियों को सॉफ्ट तेल और सूरजमुखी तेल जैसे नरम तेलों की माँग में बदलाव होने की उम्मीद की है। सॉफ्ट तेल की प्रमुख माँग घरेलू क्षेत्र से आयेगी क्योंकि पॉम तेल और सोया तेल के बीच अंतर काफी कम रह गया है। आयातित कच्चे पॉम तेल की कीमत बाजारों में 983 रुपये प्रति 10 किलोग्राम है, जबकि सोया तेल की कीमतें 1,120 रुपये प्रति 10 किलोग्राम के आसपास हैं। सीपीओ वायदा (फरवरी) की कीमतें 993-1,005 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। 10 फरवरी को मलेशिया के पॉम ऑयल बोर्ड के माँग-आपूर्ति के आँकड़ों से पहले कारोबारी सतर्क रहेंगे।
आरएम सीड वायदा (फरवरी) की कीमतों में तेजी दिख रही है और आने वाले दिनों में कीमतें 5,820-5,920 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। उत्पादक राज्यों राजस्थान और अन्य राज्यों में सरसों की आवक अधिकतम स्तर पर पहुँच गयी है। अधिक आवक के कारण बाजार का सेंटीमेंट प्रभावित हुआ है। जयपुर में नयी सरसों की कीमतें 6,270-6,275 रुपये प्रति क्विंटल के दायरे में कारोबार कर रही हैं। (शेयर मंथन, 02 फरवरी 2021)
Add comment