शेयर मंथन में खोजें

आरएम सीड में गिरावट, सोयाबीन की कीमतों नरमी का रुझान - एसएमसी

अंतरराष्ट्रीय बाजारों से नकारात्मक संकेत पर सोयाबीन वायदा (मार्च) की कीमतें नरमी के रुझान के साथ 4,800-4,880 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है।

दक्षिण अमेरिका में फसल के लिए मिले-जुले मौसम के कारण सीबोट में सोयाबीन की कीमतों में बढ़त जारी रही। ब्राजील में, बारिश ने सोयाबीन की कटाई और उसके बाद मकई की बुआई को धीमा कर दिया है, लेकिन अर्जेंटीना में पकी हुई फसलों को राहत मिली है। कारोबारी अब यह इंतजार कर रहे हैं कि क्या चीन में लूनर नव वर्ष की समाप्ति के बाद आयात की नयी माँग होगी। उत्पादक मार्च के शुरू में अमेरिकी कृषि विभाग को बुआई को लेकर अपने इरादों की रिपोर्ट करेंगे, और उन संख्याओं को अगले महीने के अंत में प्रकाशित किया जायेगा और जून के अंत में अगले उत्पादन क्षेत्र के सर्वेक्षण के नतीजे सामने आयेंगे। लेकिन इस सप्ताह के अंत में यूएसडीए 2021-22 के लिए अनौपचारिक आपूर्ति और माँग आउटलुक को जारी करेगा।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों से नकारात्मक संकेत पर सोया तेल वायदा (मार्च) की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ 1,125-1,140 रुपये के दायरे में सीमित कारोबार करने की उम्मीद है, जबकि सीपीओ वायदा (फरवरी) की कीमतें 1,010-1,025 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। कम माँग की आशंका से मलेशियाई पॉम तेल वायदा की कीमतों में कल एक सप्ताह के निचले स्तर पर गिरावट हुई क्योंकि मलेशिया ने मार्च निर्यात कर के लिए अपने संदर्भ मूल्य को बढ़ा दिया। मलेशिया ने कच्चे पॉम तेल के लिए मार्च के निर्यात कर को 8% पर बनाये रखा, लेकिन संदर्भ मूल्य को बढ़ाकर 3,977.36 रिंगिट प्रति टन कर दिया। बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में मई डिलीवरी की बेंचमार्क पॉम ऑयल कॉन्टैंक्ट 142 रिंगिट या 3.91% की गिरावट के साथ 3,490 रिंगिट प्रति टन हो गया।

आरएम सीड वायदा (अप्रैल) की कीमतों में 5,250 रुपये तक गिरावट होने की संभावना है। सरसों की हाजिर माँग आज कम हो गयी क्योंकि मिलें और स्टॉकिस्ट ऊंचे दामों पर ताजा खरीद से हिचकिचा रहे है। जयपुर में नयी सरसों की कीमत 6,475-6,480 रुपये प्रति क्विंटल है। (शेयर मंथन, 19 फरवरी 2021)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"