अंतरराष्ट्रीय बाजार में तिलहन की मजबूत माँग के कारण सोयाबीन वायदा (अप्रैल) की कीमतों के 5,300-5,350 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है।
यूएसडीए के अनुसार 26 फरवरी-मार्च 4 के दौरान अमेरिकी सोयाबीन की कुल निर्यात बिक्री 3,50,600 मीटिंक टन हुई है जो पिछले सप्ताह से 32 प्रतिशत अधिक है लेकिन पिछले 4 सप्ताह के औसत से 5 प्रतिशत कम है। 25 फरवरी को समाप्त हुये सप्ताह में अमेरिकी सोयाबीन की शुद्ध निर्यात बिक्री 334,000 मीटिंक टन हुई थी, जो पिछले 4 सप्ताह के औसत से 33 प्रतिशत कम थी।
सोया तेल वायदा (अप्रैल) की कीमतों में तेजी का रुझान है और कीमतें 1,310-1,320 रुपये तक पहुँच सकती है, जबकि सीपीओ वायदा (मार्च) की कीमतें 1,150-1,160 रुपये के उच्च स्तर पर पहुँच सकती है। यूएसडीए के अनुसार 2020-2021 के लिए 4,900 मीटिंक टन की शुद्ध बिक्री हुई है जो पिछले सप्ताह से 10 प्रतिशत कम थी, लेकिन पिछले 4 सप्ताह के औसत से 43 प्रतिशत अधिक थी। भंडार में कमी और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के कारण मलेशियाई पॉम तेल वायदा की कीमतों में कल लगातार सातवें दिन बढ़त दर्ज की गयी और कीमतें 13 वर्षो के उच्च स्तर पर पहुँच गयी है। बुर्सा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज पर मई डिलीवरी के लिए बेंचमार्क पॉम ऑयल का कॉन्टैंक्ट 79 रिंगिट या 2% बढ़कर 4053 रिंगिट प्रति टन हो गया, जो कि 06 मार्च 2008 के बाद से उच्चतम स्तर है।
सरसों वायदा (अप्रैल) की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ 5,800-5,850 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना हैं। फरवरी में देश में सरसों की पेराई 83.3% बढ़कर 5,50,000 टन हो गयी है। जनवरी में, मिलों ने 3,00,000 टन सरसों की पेराई की थी। पेराई में तेज उछाल मुख्य रूप से हाजिर बाजारों में ताजा फसल की आवक बढ़ने के कारण हुआ। आने वाले दिनों में आवक में तेजी आने की उम्मीद है। अधिक रकबा और अनुकूल मौसम के कारण सरसों की फसल पिछले साल की तुलना में अधिक होने की संभावना है। (शेयर मंथन, 12 मार्च 2021)
Add comment