बेस मेटल में तांबें के साथ ही निकल और जिंक में निचले स्तर पर खरीदारी हो सकती है।
चीन के वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार अप्रैल में चीन में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश वर्ष-दर-वर्ष 1.1% कम होकर 59.24 बिलियन युआन हुआ है। तांबें की कीमतों में 460 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 466 रुपये पर रिकवरी हो सकती है। चीन और अमेरिका टैरिफ के संकट को समाप्त करने के लिए आज से बातचीत शुरू कर दिया है। इस बीच अमेरिका द्वारा स्टील एंव एल्युमीनियम पर टैरिफ लगाने के चेतावनी को देखते हुए यूरोपीय नेताओं ने आपसी एकता की अपील की है। जिंक में साइड़वेज कारोबार होने की संभावना है और कीमतों को 207 रुपये के स्तर पर सहारा और 210 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है। लेड़ में साइड़वेज कारोबार होने की संभावना है और कीमतों को 156 रुपये के स्तर पर सहारा और 160 के स्तर पर रेजिस्टेंस रह सकता है। निकल की कीमतो को 970 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है, जबकि कीमतें 955 रुपये रुपये स्तर पर पहुँच सकती हैं। एल्युमीनियम की कीमतें 157-160 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। (शेयर मंथन, 17 मई 2018)